TNP DESK (टीएनपी डेस्क) : आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Prime Minister's Public Health Schem) का आज विस्तार हो गया है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की शुरूआत 70 साल से ऊपर वालों के लिए भी कर दी है. इसके साथ ही धन्वन्तरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तखंड से आए लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vay Vandana Card) भी सौंपा.
बता दें कि आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Prime Minister's Public Health Schem) सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा पेपरलेस योजनाओं में से एक है, जो कैशलेस चिकित्सा कवरेज देती है. 2018 में पीएम मोदी ने झारखंड से ही इसकी शुरुआत की थी. इस योजना के तहत झारखंड के कुल 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को यह सुविधा मिलेगी, जिससे राज्य की 85% आबादी को लाभ मिलेगा. ये योजना वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना (Senior Citizen Health Insurance Scheme) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (National Health Insurance Scheme) ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और निराश्रित दोनों परिवारों को लाभ देती है.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के रूप में भी जाना जाता है. ये योजना लगभग 50 करोड़ भारतीयों को कवरेज प्रदान करती है. PMJAY ई-कार्ड धारक अपनी सीमा के भीतर कहीं भी किसी भी सूचीबद्ध सार्वजनिक या निजी स्वास्थ्य केंद्र (Private health centers) पर प्रत्येक परिवार के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड से मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
योजना के विस्तार के साथ ही अब 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के देश के सभी नागरिकों को, चाहे वे किसी भी आय वर्ग के हों, आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोगों को इस योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के हर नागरिक जिसकी आयु 70 वर्ष से अधिक है, चाहे वह गरीब हो या अमीर, मध्यम या उच्च मध्यम वर्ग, सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाएगा. इसके लिए पात्र लोगों को पीएम जन आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट या आयुष्मान ऐप की मदद से आवेदन करना होगा.
Ayushman Bharat Pradhan Mantri - Jan Arogya Yojana 'Vay Vandana Card' launched by Hon'ble Prime Minister Shri @NarendraModi Ji for all Senior Citizens aged 70 years and above.
— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) October 29, 2024
▶️https://t.co/LIfuvU58vl
📞Call 14555 to know more@PMOIndia @PIB_India @MoHFW_INDIA#AyushmanBharat pic.twitter.com/SG1NdrEsam
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए यहाँ से करें आवेदन
आयुष्मान वय वंदना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी लोग विस्तारित आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य कवरेज पाने के हकदार हैं.
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक अब आयुष्मान ऐप या राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की इस वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं.
4+