रांची - राजनीतिक गहमागहमी के बीच कई प्रशासनिक निर्णय भी लिए जा रहे हैं.एक महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ है कि अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को गृह विभाग के यह दायित्व हटा दिया गया है.
जानिए क्या हुआ इस प्रशासनिक निर्णय में
राज्य सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक गृह विभाग होता है.गृह विभाग का दायित्व अविनाश कुमार को दिया गया था.वे उस समय ऊर्जा विश्व विकास निगम के सीएमडी हुआ करते थे. राजीव अरुण एक्का गृह सचिव हुआ करते थे जो फिलहाल अपर मुख्य सचिव के दायित्व में है.मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के अलावा उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग का भी प्रभात दिया गया है.
अविनाश कुमार फिलहाल विकास आयुक्त भी है. कई प्रमुख निर्णय लेने में अविनाश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अचानक हटा दिए जाने की वजह से यह चर्चा का विषय बना हुआ है मंगलवार को राज्यपाल विधि व्यवस्था और मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी के लिए राजभवन बुलाया था. मुख्य सचिव के अलावा डीजीपी अजय कुमार सिंह भी थे. इसके अतिरिक्त अविनाश कुमार भी राजभवन गए हुए थे. बताया जा रहा है की कुछ महत्वपूर्ण कर्म से अविनाश कुमार से गृह विभाग ले लिया गया है और मुख्य सचिव एल ख्यांगते को इसका अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.
4+