धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सिटी सेंटर चौक, रणधीर वर्मा चौक पर पहले ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स थी. लेकिन रखरखाव के अभाव में यह इतिहास की बात बन गई थी. लेकिन अब सिटी सेंटर चौक, रणधीर वर्मा चौक, बिरसा मुंडा चौक, बैंक मोड़ ,मेमको मोड़ चंद्रशेखर आजाद चौक, श्रमिक चौक ,स्टील गेट चौक एवं गोल बिल्डिंग चौराहा पर फिर से एक बार ट्रैफिक सिग्नल तथा कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है. जिला परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
इन सभी मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले के 17 ब्लैक स्पॉट को सुरक्षित बना लिया गया है .अन्य ब्लैक स्पॉट को भी सुरक्षित बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं. एन एच समेत अन्य प्रमुख सड़कों के अवैध कट को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इनमें गोविंदपुर में जीटी रोड मोहन पेट्रोल पंप, साहिबगंज रोड मोड, अपना ढाबा, हजरा मोड, बाबा होटल के अवैध कट शामिल है. NHAI को यह जिम्मेवारी दी गई है कि वह इसे बंद कराए. गोल बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक, मेमको मोड़ से सिटी सेंटर, पूजा टॉकीज से बैंक मोड़, बैंक मोड़ से धनसार चौक, बैंक मोड़ से मटकुरिया ब्रिज तक कौन से कट को खुला रखना है और कौन से कट को बंद करना है, कट के बीच की दूरी कितनी रखनी है, इन सब पर विचार किया गया.
एंबुलेंस के नंबरों को जीटी रोड के सभी थानों में प्रदर्शित करने का निर्देश
NHAI को यह निर्देश दिया गया कि धनबाद व दुर्गापुर में चलने वाली एंबुलेंस के नंबरों को जीटी रोड के सभी थानों में प्रदर्शित किया जाए. गोल्डन आवर में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया. ऐसे लोगों के लिए पुरस्कार की राशि के बारे में लोगों को जानकारी देने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि होटल और ढाबों के बाहर सड़क के किनारे खड़े वाहनों को जब्त किया जाए. महत्वपूर्ण निर्णय यह भी हुआ कि 15 दिनों के भीतर ऑटो का स्टॉपेज तय कर दिया जाए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+