टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- झारखंड में लगातार ठंड का कहर जारी है, अभी लोगों को इसे निजात नहीं मिलने वाली है . राज्य में शितलहर और सर्दी का कहर अभी ओर देखने को मिलेगा. लगातार ठंड प्रदेश के कई जिलों में जिंदगी का हाल बेहाल है.
सर्दी का जारी है सितम
मौजूदा वक्त में राज्य के सभी जिलों में जोरदार सर्दी से जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज की गई. राज्य में 15 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में शीतलहरी चलने का अनुमान जताया जा रहा है. माना जा है कि राज्य के उत्तरी हिस्से में इसका ज्यादा असर रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कई इलाकों में कोहरा का असर देखने को मिल रहा है. जबकि 16 जनवरी से बादल छाए रहने का अनुमान है. 17 से 19 जनवरी तक कई स्थानों पर बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.
राज्य में सबसे ज्यादा सर्दी चतरा जिले के कुल्लू में देखने को मिला. सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो राज्य में इस मौसम का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकतर जिलों में सोमवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. जबकि आठ जिलों में तो तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.
शीत लहर चलने की चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. चतरा, पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों सहित झारखंड के पश्चिमी इलाकों में शीत लहर चलने का अनुमान है. इधर, राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है. इस महीने पहली बार कांके का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. जबकि, मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गुमला जिले का विष्णुपुर 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो राज्य का दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. वही, पलामू में भी भीषण सर्दी से लोग घरों में दुबके हुए हैं. चियांकी में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा अन्य जिलों की बात की जाए तो खूंटी में 4.1 डिग्री, लातेहार में 4.2 डिग्री, लोहरदगा में 4.4 डिग्री, बोकारो में 6.1 डिग्री और डाल्टनगंज में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अभी जिस तरह से भीषण ठंड पड़ रही है. इसके मुताबिक लोगों को अभी इससे राहत नहीं मिलने वाली है. बल्कि लोगों को ठंड से बचे रहने की जरुरत है.
4+