रांची(RANCHI): बरियातू मंदिर में चोरी की घटना पर राजनीतिक शुरू हो गई है भाजपा सवाल पूछ रही है कि आखिर हर बार मंदिर को ही टारगेट क्यों किया जाता है बता दे की देर रात बरियातू स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है इसके बाद जमकर बवाल हुआ
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सवाल उठाया है. सीधे तौर पर सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि आखिर झारखंड में मंदिर ही असुरक्षित क्यों है.कभी में रोड स्थित महावीर मंदिर को टारगेट किया जाता है.तो कभी बरियातू के श्री राम जानकी मंदिर को तोड़फोड़ किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण देती है. कोई भी कार्रवाई मंदिर को खंडित करने वाले लोगों पर नहीं होती.
उन्होंने कहा कि सरकार वोट बैंक के कारण पुलिस पर दबाव बनाकर, ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं करने देती है. जब तोड़फोड़ हुई है, तो जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर जिस तरह से मेन रोड की घटना में सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई. लोग खुले घूम रहे हैं. पुलिस किसी सरकार की नहीं होती है, पुलिस इस पूरे मामले का खंडन कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजें. कुछ लोग हैं जो श्री राम मंदिर अयोध्या में 22 तारीख को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले आपसी भाईचारा और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश है. कोशिश कर रहे हैं की सौहार्द खराब हो जाए.
4+