अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या , केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा 'जैसी करनी, वैसी भरनी'


रांची(RANCHI): - उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुख्यात अतीक अहमद और उसके भाई हसरत की गोली मारकर हत्या मामले पर हर तरफ से प्रतिक्रिया रही है. शनिवार रात हुई हत्या के बाद से ही पूरे देश में सनसनी फैल गई.हत्या की लाइव फुटेज को देख लोग अचंभित हो गए. हमलावरों ने किस प्रकार से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की यह देश दुनिया के लोगों ने देखी.
जो जैसा करेगा वैसा भरेगा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में इस घटना की न्यायिक जांच का फैसला लिया. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग इस हत्याकांड की जांच करेगा. इस हत्याकांड को लेकर देश में राजनीति भी हो रही है. हर तरफ से प्रतिक्रिया मिल रही है. इधर रांची में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रांची में मीडिया से बात कर रहे थे.
अपराधी और भ्रष्टाचारी के यहां चलेगा बुल्डोजर
झारखंड प्रवास पर आए केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन और खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने साफ तौर पर कहा कि प्रयागराज की घटना के संबंध में भी कहा जा सकता है कि 'जैसी करनी, वैसी भरनी'. उन्होंने बेशक इस घटना पर खेद जताया लेकिन उनके तेवर कड़े थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. जो अपराधी है, जो भ्रष्टाचारी है, उनके यहां बुलडोजर चलेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अतीक अहमद इतना बड़ा कुख्यात अपराधी था कि उसके खिलाफ कोई गवाही देने नहीं आता था. उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों में मंत्री रहे नेता उसके आगे सर नवाते थे. अतीक अहमद ने कितनी ही महिलाओं का सिंदूर उजाड़ दिया. इसी पर उन्होंने कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी. जो जैसा करता है वैसा ही उसके साथ होता है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का अनुसरण अन्य राज्यों को भी करना चाहिए. अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पूरे देश में होनी चाहिए.
4+