रांची (RANCHI) : रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान न्याय महारैली में हुकांकर भरते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि मैं जेल में बंद हेमंत सोरेन की चिट्ठी लेकर आयी हूं. क्योंकि ये संदेश आप सबके लिए है. बिरसा कारा से आप सबका अभिनंदन, जोहार करता हूं. साथियों, आज झारखंड उलगुलान रैली में नहीं हूं. आपको मालूम है कि विगत चार सालों से विपक्ष मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच-रचकर आखिरकार एक बेबुनियाद आरोप में करीब ढाई महीने से मुझे बिरसा जेल में बंद कर रखा है. इसी तरह आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी उनके सहयोगियों के साथ दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कर रखा है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब चुनाव से पहले देश के सीएम को चुन-चुन कर जेल में डाला जा रहा है. उलगुलान रैली में आये इंडिया गठबंधन के नेता और जनता इसके गवाह है. एक तरपफ इंडिया गठबंधन के लोग है तो दसूरी तरफ पूंजीपतियों की सरकार है. 2014 में एनडीए की सरकार बनते ही बीजेपी के नेता विपक्ष के नेता को साजिश के तहत जेल में डालने का काम किया.
कल्पना सोरेन ने कहा कि देश के लोगों बड़ी चतुराई से ठगा गया है. एक जादूगर अपना काला जादू कर लोगों को ठगने का काम करता है उसी तरह ये भी ठगने का काम कर रहे है. झारखंड देश का सबसे गरीब राज्य है. हम अपना हम मांगते हैं तो हमें जेल में डाल दिया जाता है. मणिपुर जल रहा है लेकिन बीजेपी के नेता चुप्पी साधे हुए हैं. झारखंड वीरों की धरती है. यहां के लोगों ने अपने अधिकार के लिए हमेशा से लड़ाई लड़ी है.
उलगुलान महारैली में आए क्रांतिकारी नेताओं की मौजूदगी इसका गवाह है कि इस उलगुलान महारैली के मंच पर मल्लिकार्जुन खड़गे, फारूक अब्दुल्ला, भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल, दीपांकर भट्टाचार्य, संजय सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, तेजस्वी यादव का अभिवादन करता हूं. साथियों, उलगुलान का मतलब ही है- अब और नहीं चलेगी ठगों की सरकार.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह
4+