रांची(RANCHI): विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर यानी शुक्रवार से होनी है.सत्र से पहले सभी दल रणनीति तैयार करने में लगे है.एक ओर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास में सत्ता पक्ष के विधायकों की एक लंबी बैठक चली.बैठक में विपक्ष हर एक सवाल का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंत्री और विधायक को टिप्स दिया है.
बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायकदल नेता आलमगीर आलम ने कहा कि पक्ष और विपक्ष सत्र से पहले अपनी अपनी रणनीति बनाता है. सभी के अपने अपने मुद्दे है. सदन में जनहित के मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष को एक साथ रहना चाहिए. सत्र सुचारू रूप से चले बस यही हम चाहते है.
झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि सत्र में विपक्ष के हर एक सवाल का जवाब मजबूती के साथ रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि विपक्ष से एक ही बात कहना चाहेंगे की किसी भी मुद्दे को बहस के जरिये निष्पादन करना चाहिए ना कि हल्ला हंगामा कर सत्र को बाधित कर. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है,बिना वजह के हल्ला कर कार्यवाही को बाधित करते है.
4+