रांची(RANCHI ): - असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भाजपा के लिए झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हैं. उनका लगातार दौरा हो रहा है. एक बार फिर 10 अगस्त को झारखंड आ रहे हैं. कई कार्यक्रम रखे गए हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रभार दिया है.
जानिए क्या है कार्यक्रम हिमंता विश्वा शर्मा का
असम के मुख्यमंत्री 10 अगस्त को रांची आएंगे. उनका यह एक दिवसीय कार्यक्रम है. पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्वाहन 11 बजे हिमंता विश्वा सरमा का आगमन होगा. रांची के कार्निवल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में असम के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. उनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी के अन्य नेता भी शामिल होंगे.
झारखंड बीजेपी ने क्या कार्यक्रम तय किया है, उसके बारे में भी जानिए
अगस्त महीने में बहुत सारे कार्यक्रम पार्टी की ओर से होने वाले हैं. युवा मोर्चा का एक बड़ा कार्यक्रम युवा आक्रोश रैली का मोरहाबादी मैदान में आयोजन होगा. इस दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी के अनुसार लाखों युवा इस युवा आक्रोश रैली में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के सांसद, विधायक, प्रमुख पदाधिकारी सभी लोग शामिल होंगे.
4+