जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद ही जमशेदपुर में जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है, वही 72 घंटे के बाद पूरे शहर में तमाम राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर और झंडा को जिला प्रशासन की ओर से निकाला जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर के तमाम बूथों को दुरुस्त किया जा रहा है, बिजली पानी सहित बूथों पर तमाम सुविधाओं की व्यवस्था को लेकर अभी से ही तैयारियां पूरी की जा रही है.
पढ़ें चुनावी तैयारियों पर क्या बोले नगर आयुक्त
आपको बताये कि शहर में कई मॉडल बूथ भी बनाए जाएंगे, बुजुर्ग और युवाओं को विशेष रूप वोट के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिसको लेकर पूरी तरह से तैयारी की जा रही है, नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में तमाम तैयारियां अभी से की जा रही है ताकि बूथ तक आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, जिसे ध्यान में रखते हुए अभी से ही सभी बूथों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है.
इस साल लौहगनरी में बढ़ी है युवा वोटरों की संख्या
नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने बताया कि इस बार युवा वोटरों की संख्या बढ़ी है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है, साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी इस बार विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, बुथों पर टीन शेड भी लगाया जाएगा ताकि धूप में लोगों को परेशानी ना हो, उन्होंने यह भी कहा कि अभी से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम अभी से शुरू कर दिया गया है, ताकि जिला में अधिक से अधिक मतदान हो सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+