रांची(RANCHI)- बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के गठन के बाद सरकार ने आगे की नियुक्ति करनी शुरू कर दी है. सरकार ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कर दिया है.बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम,2006 के तहत आयोग का गठन किया गया है. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर की सोनारी की रहनेवाली काजल यादव को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी उज्जवल तिवारी और चाईबासा के विकास दोदराजका, धनबाद के सुनील कुमार वर्मा, हजारीबाग की रूचि, चतरा के मीनाहजुल हक और धनबाद की डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन को आयोग का सदस्य बनाया गया है इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. महिला और बाल विकास विभाग के सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है. इन नियुक्तियों से आगे की भी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
4+