रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सम्मान योजना का एक बार फिर पोर्टल खोला जाएगा. जिन महिलाओं का आवेदन छूट गया वह अपना आवेदन कर सकेगे. फिलहाल 56 लाख 61 हजार महिलाओं को इस योजना से जोड़ा गया है. सभी को 2,500 रुपये हर माह खाते में पहुंच रहे है. लेकिन एक मायूसी वैसे लोगों में दिख रही है जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. हालांकि अब इस मामले पर सीएम ने भी संज्ञान लिया है उन्होंने अपने साफ शब्दों में कहा है कि छूटे हुए लाभुक को भी जल्द इस योजना से जोड़ लिया जाएगा.
छूटे हुए लाभुकों को जल्द मिलेगी योजना की राशि
दरअसल झारखंड में बेटी बहन को स्वलम्बी बनाने की दिशा में सरकार एक महत्वपूर्ण योजना लेकर आई. देखते ही देखते इस योजना से राज्य की 56 लाख 61 हजार से अधिक लाभुक जुड़ गए. सभी के खाते में अब तक पांचवी किस्त भी पहुँच रही है. इस योजना को शुरू करने के पीछे हेमंत सोरेन की एक दूर दर्शी सोच है. झारखंड की बेटी बहन को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है.
सीएम ने फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे लोगों को दी वार्निंग
बता दे कि पिछले पांच महीने में इस योजना से बड़ी संख्या में राज्य की महिलाएं जुड़ रही है. लेकिन, अभी भी कई ऐसी महिला है जिनका आवेदन जमा नहीं हो सका, अगर जमा भी हुआ है तो वह इस योजना की राशि से वंचित रह गई. अब इस शिकायत पर सीएम हेमंत सोरेन भी एक्टिव हो गए है. उन्होंने साफ कहा है कि वैसी छूटी हुई महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा. बस कुछ दिन बाद सभी प्रक्रिया पुरी कर ली जाएगी. साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा कि जो लोग फर्जी तरीके से लाभ ले रहे है उन्हे सरेंडर करने की जरूरत है. अगर वैसे लोग अपने आवेदन को वापस नही लेते है, तो उनसे योजना की राशि वापस ले लिया जाएगा.
4+