सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अनूप सिंह का फूंका पुतला


रांची (RANCHI): बेरमो से कांग्रेस के विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह लगातार घिरते जा रहे हैं. आज उनपर चौतरफे हमले हुए. उनके साथ असम के सीएम हेमंत बिस्वा सर्मा के साथ तस्वीरें वायर हुईं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने अनूप पर भाजपा के साथ मिलकर हेमंत सरकार अस्थिर करने और कांग्रेस में फूट डालने का आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर अनूप के खिलाफ अरगोड़ा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिये गए. वहीं शाम होते-होते अनूप सिंह के पुतले का दहन कांके चौक रांची में किया गया और जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई.
इसे भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री से मिले फुरक़ान अंसारी, मंत्री हफीजुल और MLA दीपिका भी रहीं मौजूद- जानिये क्या है मामला
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने बताया कि अनूप सिंह झारखंड की लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का प्रयास भाजपा के साथ मिलकर कर रहे हैं. वहीं विधायक डाॅ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोनगाडी पर झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाकर फंसाने एवं बदनाम करने का काम किया है। यही नही उन्होंने झारखंड के 50 लाख मुसलमानों को गौ तस्कर कह कर उनकी भावनाओ को ठेस पहुंचाई है. सम्प्रदायिक सद`भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया है] जो एक गम्भीर अपराध है.
इसे भी पढ़ें:
प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष से विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) की सदस्यता रद्द करने और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष से इन्हे पार्टी से निलंबित करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष मो. फुरकान, संगठन प्रभारी जियाउद्दीन अंसारी, लतीफ आलम, सचिव नौशाद आलम, एकराम हुसैन, अरशद जिया, अब्दुल गफ्फार, मो. सईद, अफताब आलम, जावेद अंसारी, सालेह सईद, मोदस्सीर अहरार, मोईज अहमद, एकराम अंसारी,शम्मी अहमद, गुफरान अंसारी आदि शामिल थे.
4+