टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र चल रहा है और प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा अब तक विधायक दल का नेता भी नहीं चुन सकी है. जिसे लेकर पिछले कुछ समय से सियासी चर्चाएं तेज हैं. यह पद वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह झारखंड विधानसभा में उनकी भूमिका को और स्पष्ट करेगा. इस संबंध में पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम और सरायकेला से विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि जल्द ही तय हो जाएगा कि पार्टी नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा किसे देगी
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा 12 दिसंबर के बाद होगी. इधर जानकारी मिल रही है कि एनडीए 12 दिसंबर के बाद एनडीए की बैठक होनी है, जिसमें तमाम सहयोगी दल की सहमति से नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. हालांकि चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी का नाम इस पद के लिए लिया जा रहा है. लेकिन अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा.
भाजपा के टॉप नेता मंथन में जुटे
झारखंड में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर भाजपा के भीतर लगातार चर्चा और मंथन जारी है. पार्टी सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही अंतिम निर्णय लेगी. हालांकि, यह अभी तय नहीं हुआ है कि विधायक दल का नेता आदिवासी, ओबीसी या सामान्य कोटे से चुना जाएगा. फिलहाल, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस दौड़ में शामिल हैं, जिनमें बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन, सीपी सिंह और शशिभूषण मेहता प्रमुख नाम हैं.
4+