अमिताभ चौधरी के निधन से कोयलांचल के क्रिकेट प्रेमियों का सपना क्यों हुआ धूमिल, जानिए खबर में


धनबाद(DHANBAD) - BCCI के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी के निधन से राज्य और देश को तो क्षति हुई ही है, धनबाद को भी बड़ा नुकसान हुआ है. धनबाद में अंतिम बार वह अप्रैल माह में आए थे और यहां धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ धनबाद क्लब में बैठक भी की थी. लोगों का हालचाल लिया था. धनबाद में अत्याधुनिक स्टेडियम के सवाल पर कहा था कि धनबाद में स्टेडियम बनकर ही रहेगा. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह बताते हैं कि उन्होंने भरोसा दिया था कि धनबाद में अत्याधुनिक स्टेडियम के लिए हर प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने सरकार से जमीन की मांग की है. जमीन मिलते ही स्टेडियम का काम शुरू करा दिया जाएगा. आपको बता दें कि अमिताभ चौधरी का धनबाद से गहरा लगाव था. वह अक्सर क्रिकेट को लेकर धनबाद आया जाया करते थे.
4+