झारखंड में 1.61 करोड़ मतदाताओं का पैतृक मैपिंग पूरा, 12 लाख मतदाता मिले संदिग्ध सूची में


रांची (RANCHI): मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि राज्य में मौजूदा मतदाता सूची का पूर्व एसआईआर सूची से मिलान (मैपिंग) तेजी से चल रहा है. अब तक 1,61,55,740 मतदाताओं का पैतृक मैपिंग पूरा किया जा चुका है. इस प्रक्रिया में 12 लाख ऐसे मतदाता चिन्हित हुए हैं जो अब्सेंट, दूसरे स्थान पर शिफ्टेड, मृत (डेथ केस) या दो जगह नाम दर्ज होने जैसी श्रेणियों में आते हैं.
मंगलवार को निर्वाचन सदन में कम मैपिंग वाले विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ और सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.
अन्य राज्यों से आए मतदाताओं का मैपिंग होगा ऑनलाइन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं का पुरानी एसआईआर सूची से मिलान नहीं हो पा रहा है, या जो अन्य राज्यों से आए हैं, उनके लिए संबंधित राज्यों की CEO वेबसाइट और भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का उपयोग करना होगा.
उन्होंने निर्देश दिया कि अन्य राज्यों से आए मतदाताओं के पैतृक विवरण के लिए https://voters.eci.gov.in/
का उपयोग करें और झारखंड के मतदाताओं के लिए https://ceo.jharkhand.gov.in/
का.
कम प्रदर्शन करने वाले बीएलओ पर सख्ती
के. रवि कुमार ने बताया कि जिन बीएलओ का प्रदर्शन कमजोर है, उन्हें बैचवार ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही मतदाताओं को भी पैतृक मैपिंग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ को पुराने एसआईआर रिकॉर्ड में मतदाताओं का ब्योरा खोजने में दिक्कत हो रही है, वे जिला मुख्यालय के हेल्पडेस्क मैनेजर से सहायता लें. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बीएलओ को हर संभव मदद मिले ताकि मैपिंग का काम सुचारू रूप से हो सके.
एसआईआर में किसी भी eligible मतदाता का नाम न छूटे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मैपिंग करते समय एएसडी (Absent–Shifted–Dead) सूची का मिलान भी अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जितने अधिक मतदाताओं का पैतृक मैपिंग अभी पूरा होगा, एसआईआर प्रक्रिया उतनी ही आसान होगी और मतदाताओं को दस्तावेज कम देने होंगे. उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि एसआईआर के दौरान कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रह जाए.
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल अधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर और सभी जिलों के ईआरओ व उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.
4+