धनबाद (DHANBAD): गुरुवार को झरिया को फिर अशांत करने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशांति फैलाने वाले के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया. लेकिन तीन से चार घंटे तक झरिया अशांत रही. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा और अ शांति फैलाने की कोशिश करने वाले दोनों गुटों के लोगों को खदेड़ना पड़ा. दरअसल 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा के दौरान एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया जा रहा था. इस विवाद को हवा देने की कोशिश की गई. इसी बात को लेकर गुरुवार को झरिया थाना परिसर में प्रबुद्ध जनों की बैठक चल रही थी.वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. इसी दौरान झरिया थाना के बाहर एक गुट नारेबाजी करने लगा. पुलिस पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. फिर पुलिस ने बल प्रयोग कर उनको खदेड़ा. इसी के कुछ मिनट बाद झरिया थाना मोड पर पत्थर बाजी शुरू कर दी गई. उसके बाद पुलिस ने वहां भी खदेड़ कर कुछ लोगों को पकड़ा. कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. पुलिस की नजर मामले पर बनी हुई है. धनबाद जिला SSP के प्रभार में अभी बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक हैं. बैठक में प्रियदर्शी आलोक भी मौजूद थे. जिले के बड़े अधिकारी भी बैठक में शामिल थे. लेकिन हंगामा बढ़ता देख पुलिस को एक्शन में आना पड़ा और पुलिस के कड़े तेवर के बाद स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
रिपोर्ट. धनबाद ब्यूरो
4+