रांची(RANCHI): सेना की जमीन घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई तेज है. कोलकाता के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की विशेष अदालत में पेश किया है. दिनेश राय की अदालत में ईडी के अधिकारियों ने पेश किया. जहां ईडी की ओर से पांच दिनों की रिमांड की मांग की गई थी. लेकिन रिमांड पर सुनवाई शुक्रवार को होगी,आज दोनों को जेल भेज दिया गया.
शुक्रवार ईडी दफ्तर में पूछताछ होगी. इस पूछताछ में कई चीजें सामने आएगी. जिसके बाद कई लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. बता दे कि गुरुवार की देर रात अमित अग्रवाल और प्रदीप घोष को ईडी ने गिरफ्तार किया है. सेना की जमीन खरीदने मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए दोनों कारोबारी को गिरफ्तार किया है. प्रदीप घोष के जिस कंपनी के नाम पर जमीन रजिस्टरी की गई है उसमें अमित अग्रवाल सहयोगी के तौर पर है. दोनों को पूछताछ के लिए गुरुवार से भी बुलाया गया था लेकिन वह ईडी दफ्तर में हाजिर नहीं हुए थे. आखिर कार गुरुवार को ईडी ने दोनों को दबोच लिया.
अब तक ईडी सेना की जमीन घोटाला मामले में आठ लोगों को जेल भेज चुकी है. जिसमें आईएएस छवि रंजन समेत कई जमीन कारोबारी शामिल है. संभवतः अब अमित अग्रवाल से जब पूछताछ होगी उसके बाद कई जगहों पर ईडी की दबिश दिख सकती है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+