धनबाद(DHANBAD): धनबाद जेल में 3 दिसंबर को गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या मामले की जांच सीआईडी ने अपनी हाथों में ले लिया है. सीआईडी ने केस का प्रभार ग्रहण कर लिया है . एस आई टी में शामिल सीआईडी के डीएसपी दीपक कुमार ने सराय ढेला थाना प्रभारी और केस के अनुसंधान कर्ता विनय कुमार से केस का चार्ज लिया. अब दीपक कुमार ही केस के नए अनुसंधानकर्ता होंगे. एस आई टी अब पुलिस से कांड से जुड़े तमाम दस्तावेज ले रही है. एफ आई आर से लेकर केस डायरी तक पुलिस हैंडोवर कर देगी.
90 दिनों के भीतर चार्ज शीट देनी होगी
3 दिसंबर की दोपहर धनबाद जेल के भीतर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच एस आई टी से कराने का आदेश दिया था. 2 दिन पहले सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज की अगुवाई में 6 सदस्य वाली एस आई टी का गठन किया गया है. एस आई टी के तमाम अफसर सीआईडी के हैं. सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया है. लिहाजा सीआईडी को ही आरोपियों के केस में रिमांड होने के 90 दिनों के भीतर चार्ज शीट देनी होगी.
धनबाद की समस्याओं के समाधान के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर: हेमंत सोरेन
इधर, झारखंड में सरकार के चार साल पूरे होने पर गुरुवार को पत्रकार संवाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि धनबाद की समस्याओं के समाधान के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है. सरकार इस दिशा में काम कर रही है, इसलिए ही प्रशासनिक फेर बदल किया गया है. अब हालात जरूर बदल जाएंगे. देखना है अब आगे आगे होता है क्या. धनबाद में अपराध की घटनाओं के खिलाफ लगातार आवाज उठ रही है ,लेकिन सार्थक परिणाम नहीं निकल रहे हैं .रंगदारी के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की धनबाद शाखा ने तीन दिनों तक निजी अस्पताल बंद रखने की घोषणा की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+