Aman Sahu Encounter: पुलिस वाहन पर बम से हमला हुआ तो पलट गई गाड़ी और हो गया एनकाउंटर !

धनबाद(DHANBAD) : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस रायपुर जेल से रांची लाकर उससे कई मामलों में पूछताछ करना चाहती थी. सूत्रों के अनुसार यह एनकाउंटर मंगलवार की सुबह पलामू के चैनपुर में हुआ. बताया जाता है कि रांची पुलिस जब अमन साहू को रायपुर से ला रही थी तो पलामू में गैंगस्टर के लोगों ने पुलिस दल पर बम से हमला कर दिया. इससे पुलिस की गाड़ी पलट गई. अमन साहू ने एक पुलिसकर्मी से इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रुकने को कहा, लेकिन भागते हुए उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस दल ने उसे मार गिराया है.
यह भी बताया जाता है कि पिछले दिनों बरियातू में कोयला ट्रांसपोर्टर को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने अमन साहू के शूटर को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में अमन साहू को रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था. पुलिस गैंगस्टर अमन से रांची में पूछताछ करना चाहती थी. हजारीबाग में डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले में भी उससे पूछताछ होनी थी. रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर कोयला ट्रांसपोर्टर पर भी जानलेवा हमला हुआ था. एटीएस ने इस मामले में केस दर्ज किया था. एटीएस ने अमन साहू और उसके गिरोह के कई सदस्यों पर संगठित अपराध में शामिल होने का केस दर्ज किया था.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+