पलामू(PALAMU): भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में किसी के पास समय नहीं है,जिससे कई लोग तनाव में रहने लगते है.लेकिन काम के साथ साथ मनोरंजन भी बेहद जरूरी है. मनोरंजन से तमाम तनाव दूर हो जाता है और आदमी फ्रेस सा महसूस करता है.इसी कड़ी में पलामू में बड़े संस्कृतीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह,युवा नेता सूर्या सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से किया. दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में कर्पूरी ठाकुर अनुमंडलीय मैदान में टीम सूर्या के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पलामू के साथ साथ बिहार के लोग भी पहुँच कर रात भर झूमते हुए दिखे.
भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार अनुपमा यादव, चंदन यादव, डिंपल सिंह और माही मनीषा ने एक से बढ़कर एक गीत- संगीत प्रस्तुत किया. श्रोताओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया. भोजपुरी कलाकारों के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हुसैनाबाद समेत पलामू और बिहार के श्रोता पहुंचे थे. उन्होंने पूरी रात कलाकारों के गीत- संगीत का भरपूर आनंद लिया. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव होता है. उन्होंने कहा कि आज भाग दौड़ के जीवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम से राहत मिलती है. जीवन में काम के साथ मनोरंजन जरूरी है.
सूर्या सिंह ने कहा कि गीत संगीत का कार्यक्रम हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र के युवाओं को काफी पसंद है. उनकी मांग पर यह आयोजन किया गया. आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड का दिल पलामू है तो, उसकी धड़कन हुसैनाबाद है. इसे आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है. मुख्य कलाकार चंदन यादव, मुख्य गायिका प्रसिद्ध भोजपुरी सम्राट अनुपमा यादव, डीपल सिंह, मनिषा माही ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर पुरी रात स्वर संगीत प्रेमियों को बांधे रखा. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीतों पर ग्रामीण रात भर घूमते रहे.
मौके पर थाना प्रभारी जगरनाथ धान, अंचल इंस्पेक्टर दीपक कुमार, महिला थाना थानाप्रभारी भृंग राज सुरबाला, एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सीताराम सिंह, जिमहसंदा, शौकत खान, सौरभ कुमार मैदान में घूम कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे. मौके पर एनसीपी नेता मनान खान, एनसीपी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ गुडू सिंह, समाजसेवी मिथिलेश कुमार सिंह, अब्बास अंसारी, विनय कुमार पासवान, रौनक सिंह, प्रिन्स कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामिल हुए.
4+