दुमका (DUMKA) : झारखंड राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने जिले के 5 लैम्पस के सहायक प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सबंधित थाना को पत्र लिखा है. इन लैम्पस के सहायक प्रबंधकों पर आरोप है कि इन्होंने किसानों से प्राप्त 7509 क्विंटल धान को धान मिल में जमा नहीं कराया. अब इनके खिलाफ धान के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. आशंका जतायी जा रही है अधिप्राप्ति की गई धान या तो बेच दी गयी या गबन की मंशा से कहीं डंप कर दिया गया है.
इन पर है गबन का आरोप
झारखंड राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सरैयाहाट,रानेश्वर और टोंगरा थाना के थाना प्रभारी को लिखित रिपोर्ट किया है. जिन पांच लैम्पस प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है, उनमें रानेश्वर प्रखंड के सुखजोड़ा, वृंदाबनी, पाथरा और सरैयाहाट प्रखंड के सरैयाहाट और दिग्घी लैम्पस के सहायक प्रबंधक शामिल है. पथरा के सहायक प्रबंधक सुभाष चंद्र दास, वृंदाबनी के सहायक प्रबंधक वकील हेंब्रम, सरैयाहाट लैम्पस के सहायक प्रबंधक हेमंत कुमार साह, दिग्घी लैम्पस के सहायक प्रबंधक प्रसाद मंडल और सुखजोड़ा लैम्पस के सहायक प्रबंधक श्रीकांत घोष के विरूद्ध जिला प्रबंधक ने किसानों से अधिप्राप्त धान को गबन करने के आरोप में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हो रही है. जिला प्रबधंक ने थाना प्रभारी को भेजे गए लिखित रिपोर्ट में कहा है कि बार-बार कहे जाने पर भी इन सहायक प्रबंधकों ने अधिप्राप्ति किये गये धान की बची हुई मात्रा को मिल तक नहीं भिजवाया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+