रांची(RANCHI): राज्य में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड को देखते ही अब उपायुक्त ने सभी विद्यालय को बंद रखने का निर्देश दिया है. जिले की सभी निजी और सरकारी स्कूल को पूर्णत बंद रखा जाएगा. इसे लेकर विद्यालय को आदेश जारी किया गया है. जिससे ठंड में बच्चों को कठिनाई ना हो सके.
उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले में शीत लहर को देखते हुए अत्याधिक ठंड पड़ने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. वैसी स्थिति में शीत लहर के प्रकोप के कारण दिनांक 06.01.2025 एवं 07.01.2025 को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च / मध्य / प्राथमिक विद्यालय के साथ सभी निजी विद्यालय पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिया.
साथ में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोटि के सरकारी उच्च/मध्य / प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कार्यरत शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में मौजूद रहेंगे. कार्यालय का काम काज नियमित रूप से चालू रखा जाएगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+