कैमरून में फंसे सभी पांच मजदूरों की होगी वतन वापसी,वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आया था मामला


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के सभी पांच प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी सोमवार को होगी.सभी प्रवासी मजदूरों को बकाया वेतन का भुगतान हो गया है. मजदूरों को तीन-चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान मजदूरों का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड झारखंड प्रवासी नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद मजदूरों की वार्ता हुई. बकाया वेतन का भुगतान के साथ वतन वापसी का भी रास्ता साफ हो गया है.इस पर मजदूरों के परिजनों ने झारखंड सरकार एवं समाजसेवी सिकन्दर अली के प्रति आभार जताया है.साथ-साथ मीडिया कर्मियों का आभार जताया है.
परिजन कर रहे थे वतन वापसी की मांग
बताते चले कि मजदूरों के विदेश में फंसे होने की जानकारी मिलते ही परिजनों की चिंता बढ़ गई थी.वे सरकार से मजदूरों की वापसी की मांग कर रहे थे.कैमरून में फंसे मजदूरों में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊंचाघना के सुनील महतो, सुकर महतो, करगालो के चंद्रशेखर कुमार, डीलों महतो व गिरिडीह जिले के डुमरी के दिलचंद महतो शामिल हैं.मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकंदर अली को मजदूरों ने वीडियो भेजा था.मजदूरों द्वारा भेजे गये वीडियो को सिकंदर अली ने मीडिया के साथ शेयर किया था.सिकन्दर अली ने भी केंद्र और राज्य सरकार से इन मजदूरों के सकुशल वतन वापसी के लिए ठोस कूटनीतिक पहल करने की मांग की थी.
सरकार ने दिखायी सक्रियता
झारखंड सरकार व केन्द्र सरकार ने सक्रियता दिखाते हुए सभी मजदूरों की वतन वापसी करायी.प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकन्दर अली ने बताया कि रोजी-रोटी के लिए लोग विदेश और परदेश की ओर रूख करते है.इस दौरान कई घटनाएं घटित होती हैं, जो काफी दर्दनाक होती है.न चाहते हुए भी इंसान को जीविकोपार्जन के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
4+