जमशेदपुर में 3 साल बाद निकलेगी अखंड तिरंगा यात्रा, लोगों में उत्साह


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा निकालने की तैयारी शुरू हो गई है. यह यात्रा 23 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान से निकाली जाएगी. इस यात्रा में आम लोगों के साथ-साथ तमाम राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे. पिछले 3 वर्षों में कोरोना प्रतिबंधों के चलते सार्वजनिक रूप से यात्रा नहीं निकाली गई थी. तीन साल के अंतराल के बाद ये यात्रा दुबारा निकली जा रही है. जिसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वही इसकी तैयारी को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में 100 से भी ज्यादा बैठक की गई. इस बैठक में यात्रा की तैयारी से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा की गई. बता दें पूरे देश में 23 मार्च को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.
क्या है शहीद सम्मान यात्रा
यह यात्रा जमशेदपुर में तब शुरू हुई जब सन 2016 में जेएनयू में "भारत माता तेरे टुकड़े होंगे हजार" जैसे राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे. उसी के प्रतिवाद में नमन का गठन किया गया. यह गठन शहर के जाने-माने समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में किया गया था. तब से लेकर आज तक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में इस दिन यह यात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष लोगों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+