Big Breaking : अनुराग गुप्ता बने झारखंड के नये DGP, साइबर अपराध नियंत्रण पर उल्लेखनीय कार्य के लिए चर्चा में थे IPS गुप्ता
.jpeg)
.jpeg)
रांची(RANCHI): झारखंड में पुलिस महकमे के सबसे शीर्ष अधिकारी को हटाकर अनुराग गुप्ता को नया DGP बनाया गया. देर रात जारी नोटोंफिकेशन में अजय कुमार सिंह की जगह अनुराग गुप्ता को सूबे के पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड में भेजा गया है. बता दे कि अनुराग गुप्ता वर्तमान में ACB और CID के DG है. लेकिन इनका प्रमोशन हो गया. राज्य के नए DGP के पद पर योगदान देंगे. अनुराग गुप्ता काफी अनुभवी हैं. साथ ही सरल स्वभाव के शख्स है.
4+