देवघर(DEOGHAR): 12 जुलाई 2022 को जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है तब से इस एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए नई नई विमान सेवाएं शुरू की जा रही है. देवघर से फिलहाल कोलकाता और नई दिल्ली के लिए ही विमान सेवाएं की उपलब्ध थी लेकिन अब बिहार की राजधानी पटना के लिए विमान सेवाएं शुरू हो गई है. वहीं सोमवार से झारखंड की राजधानी रांची के लिए भी देवघर एयरपोर्ट से विमान सेवाएं शुरू हो जाएगी.
देवनगरी होने के कारण प्रतिदिन सड़क, रेल मार्ग से हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. अब देवघर में दिल्ली और कोलकाता ही नहीं पटना और रांची के भी यात्री विमान सेवा का लुफ्त उठा सकेंगे.देवघर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6E- 7944 ने 11:15 में देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान भरी. देवघर पटना विमान सेवा में 10 यात्रियों द्वारा टिकट बुक कराया गया था. यह विमान एक घंटा का सफर तय कर पटना एयरपोर्ट पहुंची .जबकि पटना से देवघर पटना एयरपोर्ट से 12:35 पर उड़ान भरेगी. देवघर पटना देवघर का किराया 2660 रुपया निर्धारित किया गया है.
देवघर से फिलहाल इस विमान की सेवा सप्ताह में 4 दिन शनिवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार उपलब्ध रहेगी. देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा ने बताया कि सोमवार से देवघर एयरपोर्ट से झारखंड की राजधानी रांची के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत होगी. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7964 रांची से दोपहर 3:25 में उड़ान भरेगी जो एक घंटा का समय तय कर देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी.
वहीं देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए 4:45 पर विमान उड़ेगी. फिलहाल रांची देवघर रांची के लिए सप्ताह में 3 दिन शनिवार सोमवार एवं बुधवार को हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी जिसका किराया 2523 रहेगी.देवघर एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी के तरह आने वाले समय मे अन्य गंतव्य के लिए विमान सेवाएं शुरू होगी. देवघर में विमान सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो जाने से स्वास्थ्य ,शिक्षा का बेहतर लाभ तो मिलेगा ही पर्यटन को बढ़ावा के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और पलायन पर रोक लगेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा,देवघर
4+