लोहरदगा (LOHARDAGA) : किसानों के लिए प्रदेश में कृषि विद्यालय की स्थापना की जाएगी. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लोहरदगा में इस बात को लोगों के सामने रखा. मंत्री ने कहा की सूखा प्रदेश घोषित होने की वजह से सभी किसानों को 35 सौ रुपया देने की दिशा में राज्य सरकार काम करेगा. साथ ही कहा की राज्य के किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है. ताकि राज्य के किसान सूखे की मार की वजह से परेशानियों से रूबरू न हो. कहा कि जिन्होंने पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया है, या नहीं किया है, उन सभी को राज्य सरकार सूखा राहत के तहत लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करेगी.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+