गोड्डा(GODDA): 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोड्डा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झारखण्ड सरकार में कृषि, पशुपालन, सहकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने तिरंगे को सलामी दिया. तिरंगे को सलामी देने को मैदान में मौजूद पुलिस बटालियन, NCC बटालियन तथा विभिन्न स्कूलों से प्लांटून का एसपी नाथू सिंह मीणा के संग निरिक्षण भी किया. अपने संबोधन के पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित भी किया तथा सभी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
पहली बार बनी विधायक और मंत्री भी
दीपिका पाण्डेय सिंह वैसे तो वर्षों से राजनीति में सक्रिय रही थी. राष्ट्रीय स्तर की कांग्रेस पार्टी में उन्होंने कई जिम्मेवारियों का निर्वहन बखूबी किया. युवा कांग्रेस का उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिला मगर 2019 में पहली बार वे महागामा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप लड़ी और भाजपा के कद्दावर नेता अशोक कुमार को हराया. आज हेमंत कैबिनेट की एक मंत्री के रूप में उन्होंने गांधी मैदान में तिरंगे को सलामी दिया.
अभी कई योजनायें और भी आना बाकी है : दीपिका पांडेय सिंह
कार्यक्रम में जनता को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से सरकार और सरकार की उपलब्धियों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सावित्री बाई फुले योजना और मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. वहीं किसानों के लिए शुन्य प्रतिशत KCC लोन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के लिए और भी कई योजनायें आने वाली हैं, जिनसे राज्य और जिले के किसानों को लाभ मिलेगा. कहा कि एक रूपये में फसल बीमा योजना से किसानों को काफी राहत मिलने जा रही है.
रिपोर्ट: अजीत सिंह
4+