रांची(RANCHI )- झारखंड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नेतृत्व हार के कारणों को समझने का प्रयास करेगा.इसके लिए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष को भेजा गया है. प्रदेश कार्यालय में 2 दिन तक बैठक होगी. चार तरह की बैठकों में संगठन से लेकर फील्ड तक के विषयों पर चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.
सभी प्रत्याशियों से हार जीत के कारण जानने का होगा प्रयास
भारतीय जनता पार्टी की होने वाली बैठकों में यह जानने का प्रयास होगा कि बड़े स्तर पर तैयारी के बावजूद भारतीय जनता पार्टी क्यों इतनी शर्मनाक हार की शिकार हुई. झारखंड में हारे हुए प्रत्याशी विधायकों से जानकारी ली जाएगी. इन बैठकों में संगठन की कमजोरी भी नजर आएगी.
टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रबंधन पर उठ रहे सवाल
भारतीय जनता पार्टी के अंदर की बात यह भी है कि टिकट बंटवारे में गजब का खेल हुआ है.हर तरह के दांव टिकट पाने के लिए लगे हैं.पार्टी के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर भी बड़ा रोष है. केंद्रीय नेतृत्व यह जानना चाहता है कि झारखंड में मुद्दों के बावजूद जनता का भरोसा क्यों नहीं भाजपा पर दिखा.
बैठक में बाबूलाल मरांडी से भी केंद्रीय नेता करेंगे बात
झारखंड भाजपा के बाबूलाल मरांडी पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखा जा रहा है. प्रमुख नेता कहते हैं कि पूरे चुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कुछ गलत भी हो रहा था तो आंख मूंदे बैठे थे. चुनाव में कुछ गलत रणनीति भी अपनाई गई.बी एल संतोष पूरी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को देंगे उसके बाद फिर सांगठनिक फेरबदल हो सकता है. बैठक 1 दिसंबर को भी होगी. इसमें पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के लोग शामिल होंगे.
4+