धनबाद(DHANBAD): झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर विधानसभा चुनाव जीत गए हैं. वह कश्मीर की दोरू विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 29000 से भी अधिक मतों से परास्त किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की जीत पर कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह ने बधाई दी है .उन्होंने कहा है कि इस जीत से कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं.उनके मार्गदर्शन में झारखंड में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के कई नेता चुनाव प्रचार में जम्मू कश्मीर गए थे. गुलाम अहमद मीर के कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने के बाद लोकसभा का चुनाव हुआ. जिसमें गठबंधन ने 5 सीटें जितने में सफलता हासिल की. उन्होंने अभी हाल ही में कहा था कि अगर झारखंड में कांग्रेस 30 से 35 सीट लेकर आती है, तो रोटेशन पर मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. एक अखबार से बात करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि कश्मीर की जनता पिछले 10 वर्षों के भाजपा के अलग-अलग तरीके से किए गए शासन से ऊब चुकी थी. इस चुनाव में कश्मीर की जनता ने भाजपा के गैर लोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के खिलाफ वोट किया है. यह कश्मीर में बदलाव के लिए वोट है. कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा की है.
अब झारखंड के चुनाव में जोर लगाएगी कांग्रेस
प्रदेश प्रभारी के चुनाव जीतने के बाद अब निश्चित रूप से कांग्रेस झारखंड में जोर लगाएगी. शिथिल पड़े अभियान को तेज करेगी. कांग्रेस हाल ही में संवाद कार्यक्रम पूरा किया है. कांग्रेस में भी उम्मीदवारों की भीड़ है. यह अलग बात है कि झारखंड के विधानसभा चुनाव में एनडीए या इंडिया ब्लॉक के लिए गठबंधन करना थोड़ा कठिन दिख रहा है. देखना होगा कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक के नेता इसे कैसे सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं.
रिपोर्ट; धनबाद ब्यूरो
4+