रांची ( RANCHI) : जामताड़ा से कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी इरफान अंसारी ने ‘रिजेक्टेड माल’ वाले बयान के बाद फिर से अनर्गल बयान दिया है. कहा कि भाजपा और सीता सोरेन ने वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया है. मूल वीडियो में उन्होंने सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया है. भाजपा और सीता सोरेन ने उनके खिलाफ झूठ फैलाने के लिए वीडियो को क्रॉप कर पेश किया जा रहा है. भाजपा में शामिल होते ही वह इतना नीचे गिर गई हैं कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा पर झूठ के सहारे राजनीति करने का आरोप भी लगाया. साथ ही एनडीए प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर उनके द्वारा जारी वीडियो को साजिश बताते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत करने और भाजपा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की भी बात कही है.
वीडियो को क्रॉप करने का लगाया आरोप
इरफान ने एक्स के जरिए पोस्ट कर सीता सोरेन से संबंधित वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि क्रॉप किए गए वीडियो के सहारे चुनाव जीतना चाहती हैं, लेकिन याद रखें कि जामताड़ा की जनता मेरे साथ है और मुझे अच्छे से जानती है. चाहे आप कितने भी हथकंडे अपना लें, जनता को मुझ पर भरोसा है. मुझे बदनाम करने की यह कोशिश न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा पर आघात है, बल्कि सच्चाई को दबाने की साजिश भी है.
"झूठे वीडियो के सहारे सियासी खेल: भाजपा और सीता सोरेन के खिलाफ मानहानि का 100 करोड़ का दावा, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत"
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) October 25, 2024
यह स्पष्ट है कि भाजपा और सीता सोरेन द्वारा मेरे वीडियो को काट-छाँट कर गलत तरीके से पेश किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में मैंने सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया,… pic.twitter.com/XnQkeskTdZ
सीता के खिलाफ करेंगे मानहानी का केस व 100 करोड़ का दावा
इरफान ने कहा कि सीता सोरेन और भाजपा के इन प्रयासों के खिलाफ न्यायालय में 100 करोड़ की मानहानि का दावा करूंगा और चुनाव आयोग में भी इस मामले को उठाऊंगा. यह वही भाजपा है जिसने लोकसभा चुनाव के दौरान नाला विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के बेटे पर झूठे आरोप लगाए थे, जिनका बाद में पर्दाफाश हुआ था. आज ये धूर्त लोग मेरे खिलाफ वही हथकंडे अपना रहे हैं.
माफी मांगे इरफान-सीता सोरेन
गौरतलब है कि इरफान अंसारी का विपक्षी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे सीता सोरेन से जोड़कर देखा जा रहा है. इस पर नाराजगी जताते हुए सीता ने कहा था कि कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने उनके लिए जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी. इससे पहले भी वे उनके बारे में व्यक्तिगत बातें कह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. इरफान को माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उग्र विरोध के लिए तैयार रहना चाहिए.
कांग्रेस @INCIndia प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी। पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान जी… pic.twitter.com/MceNhscoxS
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) October 25, 2024
इरफान ने इतने सम्मानित पद पर रहते हुए जिस तरह के अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे पूरी महिला समाज भयभीत है. अगर आप उनके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीत रही होगी? जब तक ऐसे नेता सत्ता में हैं, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी. अब समय आ गया है कि उन्हें सत्ता से बेदखल किया जाए. कहा कि आप महिलाओं को किस नजर से देखते हैं, यह आज जनता के सामने है और जनता इसका जवाब देगी.
4+