रांची(RANCHI): झारखंड पुलिस के नए मुखिया अनुराग गुप्ता ने प्रभारी DGP के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया. पुलिस मुख्यमानली में अनुराग गुप्ता का स्वागत वरिष्ट पुलिस अधिकारियों ने किया. इस दौरान कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपने काम में जुट गए. इस दौरान फिर से अपनी पुरानी बात को दोहराया है कि पुलिस पब्लिक की सेवा के लिए है. बेहतर समन्वय बना कर पुलिस की छवि को बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा.
यह दूसरा मौका है जब प्रभारी DGP के पद पर अनुराग गुप्ता ने योगदान दिया.तत्कालीन DGP को सरकार की ओर से हटा कर अनुराग गुप्ता को प्रभारी DGP बनाया था. लेकिन बाद में चुनाव आयोग के निर्देश पर वापस से अजय कुमार सिंह को DGP नियुक्त कर दिया गया. अब जब वापस से राज्य में सोरेन की सरकार बन गई तो देर शाम ही अधिसूचना जारी कर वापस से अनुराग गुप्ता को DGP बनाया गया है.
पदभार लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि पुलिस की छवि साफ सुथरी हो. किसी तरह का कोई आरोप ना लगे. साथ ही सभी पुलिस कर्मी को हिदायत दी है कि यह याद रहे पुलिस जनता की सेवा के लिए है. जनता के साथ बेहतर समन्वय बना कर काम करें जिससे किसी को परेशानी ना हो.साथ ही उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स,महिला हिंसा और अपराध के साथ साथ साइबर से जुड़े मामले पर फोकस रहेगा.
बता दे कि आईपीएस अनुराग गुप्ता 1990 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी है. काफी तेज तरार और साफ छवि के आईपीएस में इनका नाम है. फिलहाल अपराध अनुसंधान विभाग यानि सीआईडी में DG के पद में भी बने हुए है.इनके नाम कई बड़ी उपलब्धि दर्ज है.
4+