राजमहल के पहाड़ियों को नास्तानबूत करने के बाद खनन माफियाओं के निशाने पर गंगा नदी, अवैध रूप से मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर व बाईक की चपेट में आने से एक की मौत

साहिबगंज: एक तरफ भारत सरकार गंगा को संरक्षित करने के लिए करोड़ो-करोड़ो रुपया खर्च करके गंगा नदी को स्वच्छा और संरक्षित करने का काम कर रही है. इतना ही नहीं बल्कि अगर थोड़ा सा आगे बढ़कर साहिबगंज जिले की चर्चा की या जाए तो यह पूरे राज्य में एक मात्र ऐसा जिला है जहाँ से होकर गंगा नदी गुजरती है,लेकिन खनन माफियाओं के द्वारा गंगा नदी के मिट्टी की अवैध रूप से खनन कर गंगा नदी को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.
ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल में टक्कर
गंगा नदी में किस तरफ खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है इसका तब खुलासा हुआ जब गंगा नदी के मिट्टी को अवैध रूप से लेकर जा रही ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक युवक ने अपनी जान गवा दी.आगे आपको बता दें कि जिले के राधानगरथाना क्षेत्र के उधवा-सिरासिन मुख्य सड़क पर स्थित बेग मगंज सिंहजी आमबगान के समीप ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाईक चालक रफीक शेख की मौत हो गई जबकि बाईक सवार नुरआलम गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत के सीता राम टोला निवासी मोजामिल शेख के पुत्र रफीक शेख तथा माजेद शेख के पुत्र नूर आलम दोनों बाईक पर सवार होकर किसी काम से मीरनगर गया था.वहां से वापस घर लौटने के दौरान सिंह जी आमबगान के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गया.जिससे बाइक चालक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.जबकि अन्य घायल का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.वहीं मृतक के घर में मातम छा गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
उधर,घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी हसनैन अंसारी एवं एएसआई सुनील कुमार मेह ता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर
4+