टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड विधानसभा 2024 का चुनाव संपन्न हो चुका है. सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार बन चुकी है. मंत्रीमंडल का भी विस्तार हो चुका है. जिसमें कई विधायकों को जगह दी गई है. एक तरफ जहां जीते हुए विधायकों में उत्साह है, तो वहीं दूसरी तरफ हार का मुंह देखने वाले विधायकों और नेताओं में मायूसी देखी जा रही है. हारे हुए नेताओं में पश्चिमी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता का नाम भी शामिल है. बन्ना गुप्ता इस बार सरयू राय से 7,800 वोट से हार गए. सरयू राय को 1,03,631 वोट मिले तो वहीं बन्ना गुप्ता को 95,7,68 वोट मिले.
35 सेकंड के एक वीडियो ने तख्ता पलट कर दिया
अब चुनाव खत्म होने के बाद सभी हारे हुए विधायक और नेता अपनी-अपनी हार की समीक्षा कर रहे हैं और हार की क्या वजह रही इसको खोज रहे है. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी हार के पीछे एक बड़ी वजह बताई है, उन्होने कहा है कि महज एक वीडियो की वजह से उन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. 35 सेकंड के एक वीडियो ने उनका तख्ता पलट कर दिया.
75 मिनट के बयान से 35 सेकंड का वीडियो किया गया वायरल
आपको बताये कि बन्ना गुप्ता का नाम कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल है. इनको झारखंड मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री का पद भी मिल चुका है. बन्ना गुप्ता एक मंझे हुए नेता है, जिन्होनें जमीनी स्तर से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. जहां से वे मंत्री पद तक पहुंचे, लेकिन साल 2024 के विधानसभा चुनाव में वे हार गये.चुनाव में हार के पीछे बन्ना गुप्ता ने कई वजह बताई है. उन्होंने कहा कि एक अभियान के तहत साजिश करके उनके खिलाफ चुनाव में प्रचार किया गया. उनके 75 मिनट के एक बयान को काटकर 35 सेकंड का वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया, जिसकी वजह से लोगों के बीच गलत संदेश गया और वो हार गये. उन्होने यह भी दावा किया है कि उनके किये गये काम को जनता तक ठीक से नहीं पहुंचाया गया. जो उनकी हार की बड़ी वजह है.
बन्ना गुप्ता को इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी
आपको बताये कि विधानसभा चुनाव के समय बन्ना गुप्ता का 35 सेकंड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमे उन्होने मुस्लिम समाज के समर्थन की बात कही थी. इस वीडियो ने ही उन्हें हरा दिया. बन्ना गुप्ता ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि मैंने कहा था कि अगर कोई हिंदू कट्टरपंथी किसी मुसलमान पर हमला करता है तो मैं उसकी रक्षा के लिए उसके सामने खड़ा रहूंगा, अगर कोई मुस्लिम कट्टरपंथी हिंदू पर हमला करता है, तो मुसलमान हिंदू की रक्षा के लिए खड़े होंगे. जिसको काट छांटकर लोगों के सामने पेश किया गया, और वायरल किया गया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि 75 मिनट के भाषण से 35 सेकंड का क्लिप उनके विरोधियों ने वायरल कर दिया जिसकी भारी कीमत बन्ना गुप्ता को चुकानी पड़ी.
2014 में भी सरयू राय से हारे थे बन्ना गुप्ता
आपको बताये कि साल 2014 में भी बन्ना गुप्ता सरयू राय के हाथों हार गये थे. वहीं 2024 में भी सरयू राय के हाथों बन्ना गुप्ता हारे है. इनका कहना है कि उन्होंने इस वीडियो को शुरूआती दिनों में गंभीरता से नहीं लिया. उनका मनाना था कि आजकल इस तरह की चीजें आम बात हो गई है, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मामला इतना गंभीर होगा कि उन्हें चुनाव में हार मिलेगी. हार की इस वजह से बन्ना गुप्ता का दर्द छलक उठा. बना गुप्ता ने ये भी दावा किया है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में करीब 14 सौ करोड़ का विकास कार्य हुआ, जिसमे फ्लाईओवर और एक अस्पताल का अपग्रेडेशन शामिल है, लेकिन इसका ठीक से प्रचार नहीं किया गया.
4+