डोमचांच नगर पंचायत को फिर से ग्राम पंचायत बनाने की क्यों उठी मांग, जानिये डिटेल्स


कोडरमा (KODERMA): गांव की बदहाल स्थिति को देखते हुए नगरीय व्यवस्था लाने को लेकर नगर पंचायत बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को जन आंदोलन करते आपने देखा होगा, लेकिन यहां गंगा उल्टी बह रही है. कोडरमा जिले के डोमचांच नगर पंचायत के लोग अब उसे फिर से ग्राम पंचायत बनाने की आवाज बुलंद कर रहे हैं. दरअसल कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड के डोमचांच नवनिर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में नगर पंचायत, डोमचांच के वार्ड नंबर -10 के निवासियों की आम सभा तेतरियाडीह के दुर्गा मंडप प्रांगण में बुधवार को हुई. आम सभा की अध्यक्षता समिति के संरक्षक मोहम्मद सलीम अंसारी ने की और संचालन समिति के सचिव शिव कुमार मेहता ने किया.
होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि से लोगों में उबाल
आम सभा में डोमचांच नव निर्माण संघर्ष समिति के विभिन्न मांगो के तहत बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि को निरस्त करने, रोजगार के अवसर सृजित करने और डोमचांच नगर पंचायत को भंग कर फिर से ग्राम पंचायत को बहाल करने, महेशपुर हाल्ट को महेशपुर स्टेशन में तब्दील करने और विशाल जलाशय का निर्माण कर पेयजल समस्या के साथ सिंचाई समस्या के समाधान किया करने आदि पर समर्थन लिया गया. वक्ताओं ने बेतहाशा होल्डिंग टैक्स वृद्धि के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया और सर्वसम्मति से बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स वृद्धि के निरस्त नहीं होने तक होल्डिंग टैक्स नहीं चुकाने का संकल्प लिया. वहीं 15 अगस्त के बाद डोमचांच नगर पंचायत एक दिवसीय व्यापक बंदी को अभूतपूर्व तरीके से सफल करने का संकल्प लिया. जिससे सरकार बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को निरस्त करें और नगर पंचायत को ही भंग कर फिर से ग्राम पंचायत को बहाल करें. आम सभा को समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मेहता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार रजक, उपाध्यक्ष बसंत कुमार मेहता, महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार सिन्हा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा
4+