रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सहायक आयुक्त उत्पाद अजय कुमार गोंड ने टीम का गठण किया. जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बुधवार को टीम ने मांडू थाना अंतर्गत धवइयाडीह क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण में लगे जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 900 किलोग्राम जावा महुआ और 25 लीटर अवैध चुलाई शराब नष्ट किया.
जारी रहेगी छापेमारी
इस कार्रवाई को उत्पाद की बड़ी सफलता बताई जा रही है. बता दें कि अवैध शराब निर्माण को लेकर बुधवार को हुई छापेमारी का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मंजूर आलम ने किया. जानकारी के अनुसार उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+