गिरिडीह(GIRIDIH): डुमरी उपचुनाव को लेकर राजनीति दल के हर गतिविधि पर गिरिडीह जिला प्रशासन अलर्ट है. हालांकि अब तक जिला प्रशासन को किसी राजनीति दल के मामले में किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है, लेकिन पैसे जब्त करने में जिला प्रशासन सफल जरूर हो रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह उड़न दस्ता टीम ने एक कार से जांच के दौरान दो लाख नगद बरामद किया.
उड़न दस्ता टीम ने किया डुमरी उप चुनाव से पहले दो लाख नगद बरामद
वैसे डुमरी एसडीएम सहजाद अनवर की माने तो जब्त दो लाख रुपये किसके है और किस काम के लिए कहां ले जाया जा रहा था. इसकी जांच उड़न दस्ता टीम के दंडाधिकारी पंकज वर्मा कर रहे हैं, लेकिन एसडीएम की माने तो दो लाख से भरा कार बोकारो से डुमरी की ओर ही ले जाया जा रहा था. इसी दौरान डुमरी और बेरमो सीमावर्ती इलाका गुरुतांड चेकपोस्ट के पास गाड़ी की जब तलाशी ली गई, तो गाड़ी से दो लाख नगद बरामद हुआ.
रिपोर्ट -दिनेश कुमार
4+