सरायकेला(SARAIKELA):कल रविवार की शाम सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बस्ती में ड्रग पेडलर डोली परवीन पर फायरिंग हुई थी.इस मामले में आदित्यपुर पुलिस एक्शन में दिख रही है. वहीं सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर मुस्लिम बस्ती छावनी में तब्दील हो गई है, तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर महिला और पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
डॉली परवीन फायरिंग मामले में एक्शन में आदित्यपुर पुलिस
आपको बताएं कि सोमवार को आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में हुए गोलीकांड में आरोपी मुजाहिद अंसारी की पत्नी मुमताज और गैंगवार में मारे गए साबिर की पत्नी बेबी को हिरासत लिया है, और सभी से पूछताछ कर रही है. वहीं घायल डॉली परवीन की बेटी के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 371, 342 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपियों के परिजनों को लिया हिरासत में
आपको बताये कि इस फायरिंग में घायल ड्रग पेडलर डोली परवीन का ईलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक डॉली परवीन 3 साल की सजा काटकर 15 दिन पहले जेल से बाहर आई थी. जिसके बाद ब्राउन शुगर कारोबार में हिस्सेदारी को लेकर आरोपियों ने फायरिंग कर दी.
4+