कानून के हत्थे चढ़ा पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य, जानिए कौन


खूंटी (KHUNTI): रांची पुलिस ने पीएलएफआइ के सदस्य तोपाल मुंडा को गिरफ्तार किया है. आरोपी को खूंटी के मुरहू बाजार से गिरफ्तार किया गया. तोपाल मुंडा पीएफएलआई का एक सक्रिय सदस्य है. इसके खिलाफ जिला के थानों में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस तोपाल की खोज में कई दिनों से लगी थी. इसी बीच पुलिस को उसके खूंटी के बाजार में घूमने की गुप्त सूचना मिली. सूचना पर मुरहू थाना प्रभारी पंकज कुमार दास के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
अपराधिक इतिहास
तोपाल मुंडा के खिलाफ बंदगांव, खूंटी, मुरहू थाना में छह मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या सहित कई मामले शामिल हैं. इसके साथ ही वह पहले भी बड़े उग्रवादी के साथ काम कर चुका है.
संगठन के विस्तार में जुटा था आरोपी
बात दें कि आरोपी मुंडा पीएफएलआइ के लिए नेटवर्क बनाने का काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार फिलहाल वो पीएफएलआई संगठन के विस्तार के काम ने लगा जुटा था. इस गिरफ्तारी में पुअनि अर्जुन सिंह, संदीप कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
4+