DHANBAD : अगर आप भी जीटी रोड से गुजर रहे हों, तो रहें सावधान- जानिए वजह


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद जिले से गुजरने वाले कोलकाता नई दिल्ली नेशनल हाइवे पर खड़े भारी वाहन मौत का कारण बन रहे हैं. बरवाअड्डा किसान चौक से राजगंज और गोविंदपुर दोनों तरफ जाने वाले रोड पर खड़े ट्रकों में छोटे वाहनों के धक्का मारने से अक्सर किसी न किसी यात्री की जान चली जाती है. जीटी रोड में सड़क पर ट्रक, हाइवा, टेलर खड़ा करने में ट्रांसपोर्ट, गैरेज और होटल संचालकों की मुख्य भूमिका होती है. जीटी रोड खरनी से लेकर निरसा से दर्जनों ट्रांसपोर्टर हैं. यह सड़क के किनारे ही ट्रक हाइवे टेलर समेत अन्य भारी वाहनों को खड़ा करवा देते हैं. इसके बाद चालक होटलों में सोने चले जाते हैं. कई बार तो देखा गया है कि खड़े ट्रक से छोटे वाहन के टकराने के बाद हंगामा होता है. लड़ाई-झगड़ा करते हैं तो ट्रांसपोर्ट और संचालक के समर्थन में खड़े हो जाते हैं और उल्टा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को ही दोषी बताने लगते हैं.
जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई
लोगों ने कहा है कि ड्राइवर अपने मनमाने ढंग से गाड़ी रोड पर खड़ा कर देते हैं और चले जाते हैं. इनको कोई बताने वाला नहीं कोई रोकने वाला नहीं. बता दें कि इनकी वजह से बहुत सारे जाने जा चुकी है और अभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आगे भी जानें जाती रहेंगी. वहीं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में धनबाद उपायुक्त ने बताया कि धनबाद में कुल 213 ब्लैक स्पॉट हैं, जिन्हें चिन्हित किया गया है. बताया कि जिन जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण और अवैध तरीके से पार्किंग की जा रही है, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. साफ है कि जिला प्रशासन की लापरवाही से आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, अब ऐसे में देखते हैं कि कब तक इस पूरे मामले पर प्रशासन का डंडा चलता है और लोगों को इस समस्या से निजात मिलती है.
रिपोर्ट : शांभवी सिंह, धनबाद
4+