टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो किसी से खुन्नस खाकर ऐसी करतूत करते हैं. जिनसे उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. मेहनत के साथ-साथ पैसे का भी नुकसान उठाना पड़ता है. लोहरदगा में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. असमाजिक तत्वों ने किसानों के खलिहान में आग लगा दी. इससे लाखों रुपए की फसल जलकर खाक हो गई. आग की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग पहुंच गये . हालांकि, आग की लपटों के चलते इसे बुझाने में देर हो गयी और लाखों की फसल का नुकसान हो गया.
असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
खलिहान में आग लगाने के मामला लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र स्थित ओपा गांव की है. जहां खलिहान में असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर लाखों की फसल बर्बाद कर दी . किसान लाल निरोज नाथ शाहदेव और विजय ठाकुर का लाखों रुपये का धान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की खबर के बाद अफरा तफरी मच गई . गांव के लोग खलिहान की तरफ दौड़े और मोटर पंप चालू कर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक दोनों के खलिहान में रखा धान जलकर खाक हो गया.
आग से लाखों का नुकसान
पीड़ित किसान निरोज शाहदेव ने अपनी आप बीती बताते हुए बोला कि लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग किसने लगाई और किस वजह से लगाई इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना कुडू अंचलाधिकारी को दी है. खलिहान में अगलगी की इस घटना से दोनों किसान परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा कर दिया है. पीड़ित किसानों ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
4+