देवघर(DEOGHAR):नेत्र चिकित्सकों की राष्ट्रीय स्तर की संस्था ACOIN (Association of Community Ophthalmology of India)एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थल्मोलॉजी ऑफ इंडिया द्वारा पूरी में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में देवघर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा को राष्ट्रीय स्तर पर 2023-24 के लिए ACOINian ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है.इस सम्मान से देवघर के ही नही पूरे झारखंड के नेत्र चिकित्सकों में हर्ष है.डॉ एन डी मिश्रा को यह सम्मान अपने व्यवसायिक क्षेत्र से हटकर सामाजिक दायित्व में बेहतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए दिया गया है.
समाज मे शिक्षा,स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण में बेहतर कार्य के लिए जाने जाते है एन डी मिश्रा
एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ ऑप्थलमोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया (acoin) जो नेत्र चिकित्सकों के लिए संस्था है इसके द्वारा हर वर्ष यह पुरस्कार देश के वैसे गिने चुने चिकित्सक को दिया जाता है जिन्होंने अपने व्यवसायीक क्षेत्र से दूर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं.सम्मानित डॉ एन डी मिश्रा ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा मगडीहा व आस पास के क्षेत्रों में किये गए शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण कार्यों के लिए किया गया बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया हैं.
पढ़ें डॉ एन डी मिश्रा ने क्या कहा
आपको बता दें कि मगसीहा पूर्ण रूपेण जनसंख्या नियंत्रित गांव होने से उत्साहित वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा द्वारा समुचित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य को लेकर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बींझा, पिपरा, भूरा, जमुआ, माहापुर एवं खजूरिया पंचायत के दस गांव को गोद अब लिया गया है और उसपर लगातार मगडीहा गांव जैसा कार्य किया जा रहा है.वहीं उन्होंने नवरात्रा को लेकर कहा कि हमारे द्वारा दुर्गा पूजा कर लेना भर ही हमारी जिम्मेवारी नहीं बल्कि ये व्यवस्था करना भी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसी हर्ष और उल्लास के साथ पूजा मनाते हुए सामाजिक व्यवस्था में बदलाव के लिए सुदृढ़ हो सके.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+