जमीन कारोबारी अजय पासवान हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर, जानिए अब पुलिस का क्या होगा अगला कदम


धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के कार्मिक नगर के जमीन कारोबारी अजय पासवान हत्याकांड के एक आरोपी जय मंगल हाजरा ने तीन दिन पहले कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसने पुलिस से बचते-बचाते कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस जय मंगल हाजरा की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. जय मंगल हाजरा पुलिस से बचने के लिए ही सरेंडर किया है. अब पुलिस उससे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर मामले की जानकारी लेने की कोशिश करेगी. साथ ही पुलिस अजय पासवान पर गोली चलाने वाले प्रह्लाद हाजरा के संबंध में भी जानकारी लेगी और यह भी जानने की कोशिश करेगी कि उसकी हत्या क्यों की गई. बता दें कि अजय पासवान की हत्या धनबाद के बगुला बस्ती में उस समय कर दी गई थी, जब वह एक रिसेप्शन पार्टी के टेंट में प्रवेश किए थे. घात लगाए अपराधियों ने उनको पीछे से गोली मार दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में गोली नहीं मिली थी.
अजय पासवान के शरीर में नहीं मिली थी गोली
गोली नहीं मिलने के बाद उनकी लाश का एक्सरे कराया गया था लेकिन गोली नहीं दिखी. संभावना जताई गई थी घटनास्थल से अस्पताल लाने के क्रम में शरीर से गोली कहीं गिर गई होगी. उनके शरीर पर गोली से जलने के निशान तो थे लेकिन गोली नहीं मिली थी. इस हत्याकांड के बाद अजय पासवान के दोस्त ने प्राथमिकी में दावा किया है कि उन्होंने प्रह्लाद को अजय पर गोली चलाते हुए देखा था. पुलिस जय मंगल हाजरा और अजय पासवान के बीच की दुश्मनी को भी जानने में जुटेगी. इसके पहले अजय के पार्टनर समीर मंडल की भी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भी पुलिस ने जयमंगल को जेल भेजा था. पुलिस यह मान कर चल रही है कि बगुला की किसी जमीन को लेकर जय मंगल हाजरा और अजय पासवान के बीच तनातनी चल रही थी. इसी कारण अजय पासवान की हत्या कर दी गई. पुलिस छुट्टियों के बाद न्यायालय में अर्जी देकर जय मंगल को रिमांड पर लेगी और उससे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करेगी.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+