दुमका(DUMKA):निलंबीत आईएएस अधिकारी विनय चौबे पर ACB का शिकंजा कसता जा रहा है. एक के बाद एक मामले में उनकी संलिप्तता सामने आई. जिसके बाद ACB अब ताबड़तोड़ कार्रवाई में लगी है. पहले रांची में कई ठिकानों पर एजेंसी ने छापेमारी की. जहां कई जानकारी निकल कर सामने आई. अब इस कड़ी को जोड़ते हुए दुमका में मंगलवार की सुबह छापेमारी की गई. 8 घंटे से ज्यादा देर चली रेड में कई दस्तावेज बरामद किए गए है.
बता दे कि ACB कि रेड निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से जुड़े ठिकाने पर हुई है. बताया जा रहा है कि दुमका के व्यवसाई नवीन पटवारी के टाटा शोरूम के पास स्थित मकान में एजेंसी की 6 सदस्यी टीम ने दबिश दी. जिसमें रांची ACB के साथ साथ दुमका के भी अधिकारी मौजूद है. पूरा मामला अवैध तरीके से धन शोधन से जुड़ा हुआ है. एजेंसी को मिले साक्ष्य में यह सक है कि करोड़ों रुपये की हेरा फेरि की गई है.
निलंबीत आईएएस अधिकारी विनय चौबे के रिश्तेदार इस खेल में शामिल है. रांची में झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जाने-माने कारोबारी श्रवण जालान के घर और ऑफिस सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. टीम ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित रानी सती प्लाई एंड डेकोर नामक प्रतिष्ठान पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया.
यहां मिले दस्तावेज और सबूत के आधार पर इस कड़ी को जोड़ने की कोशिश की जा रही है. ACB इस पूरे प्रकरण में तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि एसीबी की यह कार्रवाई IAS विनय चौबे के शराब घोटाले से जुड़े मामले में हुई है. जांच एजेंसी को शक है कि विनय चौबे ने कथित रूप से अवैध कमाई का बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के जरिए अलग-अलग जगहों पर निवेश किया है. इसी आधार पर एसीबी ने जालान के ठिकानों की तलाशी ली है.
4+