रांची(RANCHI )- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई की है. कोडरमा में पदस्थापित सहायक निबंधक को घूस लेते गिरफ्तार किया है.यह घूसखोर पदाधिकारी सहकारिता विभाग में पदस्थापित है.
कैसे की गई अधिकारी की गिरफ्तारी
एसीबी की हजारीबाग को यह शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता रामेश्वर प्रसाद यादव की कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति का इंस्पेक्शन किया था.मिताली शर्मा ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा सहायक निबंधक की ओर से कार्रवाई की धमकी दी गई थी.घूस देकर मामला सलटाने को कहा गया.उन्होंने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत का परीक्षण किया गया उसके बाद यह पाया गया कि शिकायत सही है. एसीपी की हजारीबाग शाखा की एक टीम गठित कर अपना जाल बिछाया और कोडरमा में जाकर सहकारिता विभाग की सहायक निबंधक मिताली शर्मा को दस हज़ार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम उसे लेकर हजारीबाग चली गई.मिताली शर्मा बीस हज़ार रुपए घूस मांग रही थी.
4+