रांची (RANCHI): भ्रष्टाचार निरोध ने बुधवार को दो अलग-अलग स्थान पर कार्रवाई की है. जिसमें एक की गिरफ्तारी पलामू प्रमंडलीय कार्यालय क्षेत्र से हुई है. वहीं दूसरी गिरफ्तारी हजारीबाग प्रमंडलीय कार्यालय क्षेत्र से हुई है.
पहला रिश्वतखोर कहां से पकड़ा
हजारीबाग जिले के प्रेम शंकर मेहता ने एसीबी मैया शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 डिसमिल जमीन से संबंधित दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड करना और ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के लिए 25000 रुपए के घूस मांगा जा रहा था. लेकिन रामगढ़ अंचल के कर्मचारी अनिल कुमार महली को प्रेम शंकर मेहता रिश्वत देना नहीं चाहते थे. इसकी शिकायत दर्ज कराई गई और एसीबी के द्वारा सत्यापन के बाद शिकायत सत्य पाई गई. उसके बाद जाल बिछाकर अनिल कुमार महली को गिरफ्तार कर लिया गया.
दूसरी गिरफ्तारी के बारे में भी जानिए
वहीं दूसरी गिरफ्तारी पलामू से हुई है. महुआडांड़ प्रखंड के चटकपुर गांव में एक 60,000 के ठेका पट्टा की राशि के भुगतान के लिए 4000 रिश्वत की मांग की जा रही थी. जबकि 24000 रुपए का ही बिल था. चटकपुर गांव के पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद के बारे में हजारीबाग के भ्रष्टाचार निरोधक प्रयोग कार्यालय से शिकायत की. शिकायत का सत्यापन किया गया.मामला सही निकला.उसके बाद एसीबी के धावा दल ने छापेमारी कर अनेश्वर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.
4+