गिरिडीह (GIRIDIH) : धनबाद की एसीबी की टीम ने गिरिडीह जिले के प्रेरक प्रखंड में कार्यरत एके पंचायत सचिव को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पंचायत सचिव का नाम सहदेव महतो है. जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी द्वारा सहदेव महतो के खिलाफ एसीबी को शिकायत की गई थी. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाते हुए उक्त पंचायत सचिव को पीरटांड़ के एक होटल से गिरफ्तार किया. पंचायत सचिव ने भुक्तभोगी से पैसा लेने के लिए उसे होटल में बुलाया था.
राशि निकासी के बदले लिया था रिश्वत
इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय धनबाद के एसपी ने प्रेस बयान जारी कर दी है. बताया है कि खुखरा थाना इलाके के खरपोका निवासी नबीहसन ने आवेदन देकर सूचित किया था कि खरपोका पंचायत के विराजपुर टोला में सैय्यद के घर से सलमान के घर तक पैबर ब्लॉक निर्माण का कार्य 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत किया गया है. यह योजना लगभग 2.40 लाख की है. इस योजना का कार्य करने के लिए अब तक 1.45 लाख रुपया का भुगतान किया गया है. शेष बची राशि की निकासी के लिए खरपोका के पंचायत सचिव सहदेव महतो 4 हजार रुपया की मांग कर रहा है. इस शिकायत के बाद मामले की जांच की गई. शिकायत सत्य मिलने के बाद 23 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई. 24 जनवरी को टीम पीरटांड़ पहुंची. यहां पेट्रोल पंप के विपरीत दिशा में अवस्थित झोपड़ीनुमा होटल में पंचायत सचिव सहदेव महतो द्वारा आवेदक से रिश्वत का चार हजार रुपया लिया गया जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया.
सभी सरकारी कर्मचारी हुए सतर्क
इधर इस घटना से पूरे प्रिटेंड प्रखंड में हड़कंप मचा हुआ है. सभी पंचायत सेवक और सरकारी कर्मचारी सतर्क हो गए हैं. वहीं एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+