धनबाद(DHANBAD): भ्रष्टाचार पर वार. एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापे. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धनबाद टीम ने गुरुवार को बीस हज़ार घूस लेते हुए धनबाद के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद एवं राम पति तिवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अधिकारी के आवास की जांच पड़ताल चल रही है. जानकारी के अनुसार गोमो हरिहरपुर के रहने वाले रूपेश गुप्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को बताया था कि वह नमकीन बनाने की छोटी सी फैक्ट्री चलाते है. फैक्ट्री के लाइसेंस रिन्यूअल के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद एवं राम पति तिवारी जांच के लिए 2 फरवरी को गए थे. लाइसेंस रिन्यूअल के एवज में दोनों ने मिलकर अस्सी हज़ार की मांग की. शिकायतकर्ता रिश्वत देकर काम कराना नहीं चाहते थे.
शिकायत की जाँच के बाद की गई छापेमारी
उन्होंने इससे संबंधित आवेदन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दिया. शिकायत की जांच पड़ताल की गई. उसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कांड अंकित किया और छापेमारी कर आज बीस हज़ार घूस लेते धर दबोचा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. यह छापेमारी डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में की गई. रामपति तिवारी तोपचांची के ही रहने वाले हैं और मामले में बिचौलिए की भूमिका निभा रहे थे. इस गिरफ्तारी के बाद कई लोगों ने कहा कि ताबड़तोड़ ऐसी छापेमारी जरूरी है, क्योंकि कई विभागों में बिना चढ़ावा दिए काम होते नहीं है. धनबाद का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इधर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. 3 दिन पहले ही मुआवजा घोटाले में हाउसिंग कॉलोनी के ही सेवानिवृत्त अमीन साधु शरण पाठक के घर पर छापेमारी कर एक सौ से अधिक जमीन के डीड बरामद किए थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+