होली मिलन समारोह में उड़े अबीर-गुलाल, एक दूसरे को दी बधाई

कोडरमा(KODERMA):जिले के डोमचांच प्रखंड में मेहता- कुशवाहा समाज की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित की गई. समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. सभी ने जमकर रंग गुलाल उड़ा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी है. इस दौरान फगुआ गीत पर जमकर झूमे. सभी ने आपसी सौहार्द के साथ होली मनाने का संकल्प लिया.
होली के पारंपरिक गीतों में सभी सराबोर दिखे. यह कार्यक्रम मेहता/कुशवाहा स्वजाति के देख रेख में संपन्न हुआ. इसी मौके पर पंकज मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि डोमचांच नगर में आयोजित होली मिलन समारोह ऐतिहासिक है. होली का पर्व भाईचारे का संदेश देता है. रंग अबीर लगा कर एक दूसरे को गले लगाना ही पर्व है.
बसंत मेहता ने कहा कि प्रेम और रंगों के इस त्योहार को उत्साह के साथ मनाएं. साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि त्योहार के दौरान हुड़दंग से बचें और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का आनंद लें.
कार्यक्रम में मेहता/कुशवाहा समाज के देवेंद्र मेहता, भारत नारायण मेहता ,रवि मेहता ,राजेश मेहता, बसंत मेहता, अजय मेहता, अशोक सुमन, महेंद्र मेहता ,पंकज मेहता, मनजीत कुमार, लालमोहन मेहता ,पिंटू मेहता, महेश मेहता ,राजेंद्र मेहता, दीपक कुमार, नीरज कुमार, सुजीत कुमार, आशीष मेहता ,किरण प्रकाश ,जगदीश मेहता ,अजय मेहता, बबलू कुमार,कुलदीप अनन्त ,बिक्की, जितेन्द्र, मुख्य रूप से उपस्थित थे। होली मिलन समारोह में समाज के हजारों लोग पहुंचकर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी.
4+